पीलीभीत में खेत की रखवाली कर रहे किसान कीहमलावरों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, जानिये पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के हजारा थाना इलाके के एक गांव के बाहर बनी झोपड़ी में खेत की रखवाली कर रहे किसान की हमलावरों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के हजारा थाना इलाके के एक गांव के बाहर बनी झोपड़ी में खेत की रखवाली कर रहे किसान की हमलावरों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि हजारा थाना क्षेत्र के भगवानपुरी बाजारघाट बेल्हा निवासी हरदेव सिंह (45) खेत की रखवाली करने के लिए झोपड़ी में सो रहा था। उन्होंने बताया कि रविवार की रात कुछ बदमाशों ने उसे बांधकर पीट-पीटकर मार डाला।
यह भी पढ़ें |
Baghpat: फसल की पहरेदारी कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या,शव के पास मिला जिंदा कारतूस
उन्होंने बताया कि पहले बदमाशों ने हरदेव को पीट-पीटकर उसके हाथ पैर तोड़े और उसके बाद हत्या कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह किसान अपने खेत पर गए तो देखा खून से लथपथ सिंह का शव पड़ा है।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल कुमार यादव ने पत्रकारों को बताया कि हजारा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: पीलीभीत में खेत में मिला बुजुर्ग का शव, गला रेतकर की गई हत्या, जानिए पूरा मामला
हजारा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा होगा।