कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने की आत्महत्या
कर्ज में डूबे 86 वर्षीय एक किसान ने यहां कोई जहरीला पदार्थ खाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
त्रिशूर: कर्ज में डूबे 86 वर्षीय एक किसान ने यहां कोई जहरीला पदार्थ खाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। कर्ज ना चुकाने पर सार्वजनिक क्षेत्र के एक बैंक से बकाये के भुगतान के संबंध में नोटिस भेजे जाने के बाद उसने यह कदम उठाया। मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि ओसेफ पिछले 65 साल से केले की खेती कर रहा था। उसने 2017 में ‘बैंक ऑफ इंडिया’ से 75,000 रुपये और ‘केरल ग्रामीण बैंक’ से 50,000 रुपये का कर्ज लिया था।
यह भी पढ़ें |
प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की
यह भी पढ़ें: UttarPradesh अपहरण कर छात्रा के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म
यह भी पढ़ें |
बांदा: जानलेवा बनी गांव में चकबंदी, किसान ने की आत्महत्या, नाराज किसानो ने किया विरोध प्रदर्शन
ओसेफ के बेटे जोबी ने मीडिया को बताया कि बाढ़ की वजह से राज्य में किसानों को बहुत नुकसान हुआ था और राज्य सरकार ने भी इस संबंध में कोई मदद नहीं की। रिश्तेदारों ने बताया कि ओसेफ ने बैंक अधिकारियों से मुलाकात करके कर्ज चुकाने के लिए और समय मांगा था, जिसे मंजूर नहीं किया गया। इसके बाद उसने हताश होकर सोमवार को यह कदम उठाया। (भाषा)