फतेहपुर: सरकारी रेट से अधिक कीमत पर गेहूं बीज की बिक्री, किसानों में आक्रोश
फतेहपुर जनपद के असोथर ब्लॉक क्षेत्र के राजकीय बीज भंडार पर गेहूं बीज की कल्चर की आड़ में अधिक रेट से अधिक की बिक्री हो रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: असोथर ब्लाक क्षेत्र के राजकीय बीज भंडार पर गेहूं बीज की कल्चर की आड़ में अधिक रेट से अधिक की बिक्री हो रही है। जिससे क्षेत्र के किसानों में काफी आक्रोश है। केंद्र तथा प्रदेश की सरकार किसानों को अनुदान पर बीज उपलब्ध कराने के लिए राजकीय बीज भंडारों पर बीज को उपलब्ध करा दिया है। जिसकी बिक्री की जिम्मेदारी बीज गोदाम प्रभारी की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार असोथर में गोदाम प्रभारी कल्चर रूपी पाउडर की आड़ में किसानों से सरकारी रेट से ज्यादा रुपए लेकर गेहूं बीज की बिक्री कर रहे हैं। राजकीय बीज भंडार असोथर के बीज गोदाम प्रभारी शालू गौतम ने बताया कि एक बोरी गेहूं बीज के साथ तीन पैकेट कल्चर किसानों को दिया जा रहा है जिससे 980 रुपए प्रति बोरी की बिक्री की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: बिजली विभाग की लापरवाही ने ली किसान की जान, खेत में कहर बन कर टूटा तार
क्षेत्र के किसानों चुन्नू गुप्ता, घनश्याम, संदीप कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि गोदाम प्रभारी शालू गौतम मनमानी करते हुए कल्चर हम किसानों को नहीं देते और किसी किसी को देते हैं। जिसका पैसा भी जोड़कर वसूल लेते हैं। किसानों ने कहा कि कल्चर का नाम ही नहीं लिया जाता केवल गेहूं ही हम किसानों को दिया जाता है।
वहीं बीते सप्ताह किसानों की समस्याओ को लेकर जब पत्रकारों ने सवाल पूंछा तो बीज गोदाम प्रभारी शालू गौतम ने किसानों समेत पत्रकारों के साथ बेतुके शब्दों का प्रयोग करते हुए वीडियो बनाकर कर वायरल कर दिया और कहा कि अनुसूचित जाति का हूं, फर्जी मुकदमा करवा दूंगा। जैसे मेरी मर्जी होगी उस हिसाब से काम करूंगा। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो ने यात्रियों से भरे ऑटो को मारी टक्कर
भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष सोनू सिंह गौतम ने कहा कि किसानों के साथ यह मनमानी होती रही तो जल्द हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। वहीं इसकी भाकियू नेता सोनू सिंह गौतम समेत क्षेत्र के किसानों ने दूरभाष जरिए डी डी ए फतेहपुर राममिलन परिहार को भी इसकी जानकारी दिया, लेकिन जिले के अधिकारियों के किसी प्रकार की कार्रवाई न करने से किसानों ने नाराजगी जाहिर की है।
वहीं किसानों की शिकायत पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में भी काफी आक्रोश है, केंद्र तथा राज्य की सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए तमाम महत्वाकांक्षी योजना चला रही है ,लेकिन गोदाम प्रभारी शालू गौतम की उदासीनता के कारण योजनाओं का लाभ किसानों तक नहीं पहुंच पाता। गोदाम प्रभारी के इस रवैये से क्षेत्र के किसानों में काफी आक्रोश है।