गेहूं के मूल्य में कटौती को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन, पढ़े ताजा अपडेट
पंजाब में 'बेमौसम बरसात' के कारण सूखे और टूटे गेहूं की कीमत में केंद्र सरकार द्वारा कटौती की घोषणा के विरोध में किसानों ने चार घंटे तक 'रेल रोको' आंदोलन किया और कई स्थानों पर रेल की पटरियों पर धरना दिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
चंडीगढ़: पंजाब में 'बेमौसम बरसात' के कारण सूखे और टूटे गेहूं की कीमत में केंद्र सरकार द्वारा कटौती की घोषणा के विरोध में किसानों ने चार घंटे तक 'रेल रोको' आंदोलन किया और कई स्थानों पर रेल की पटरियों पर धरना दिया।
इस दौरान, कई ट्रेन की आवाजाही प्रभावित हुई और यात्रियों को असुविधा हुई।
यह भी पढ़ें |
Farmers Protest: यमुना एक्सप्रेसवे पर रोका गया किसानों का मार्च, लगी ट्रैक्टरों की लंबी कतार
'भारतीय किसान यूनियन' (बीकेयू) (एकता उगराहां) और बीकेयू (लखोवाल) सहित कई किसान संगठनों ने घोषणा की थी कि वे दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक रेल पटरियों को अवरुद्ध करेंगे।
लुधियाना, अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर, संगरूर, फाजिल्का, गुरदासपुर और तरन तारन सहित कई जगहों पर किसानों ने रेल की पटरियों पर धरना दिया।
यह भी पढ़ें |
हनुमान ध्वज हटाए जाने के बाद कर्नाटक के गांव में तनाव बरकरार, प्रदर्शन जारी
बीकेयू (एकता उगराहां) के महासचिव सुखदेव सिंह कोकरीकलां ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि किसानों ने सूखे और टूटे गेहूं की कीमत में कटौती के केंद्र के फैसले के खिलाफ 'रेल रोको' आंदोलन को बहाल कर दिया है। उन्होंने सरकार के फैसले को 'किसान विरोधी' करार दिया।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि बेमौसम बरसात के कारण खराब हुई गेहूं की फसल पर केंद्र द्वारा कीमत में की गई कटौती के बोझ को उनकी सरकार उठाएगी।