Farmers Protest: घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ लें, किसानों के मार्च से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस ने किसानों के प्रस्तावित मार्च के मद्देनजर रविवार को यातायात परामर्श जारी किया, जिसमें यात्रियों को राष्ट्रीय राजधानी की तीन सीमाओं पर वाहनों की आवाजाही पर लगी पाबंदियों के बारे में सचेत किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
पुलिस ने जारी की एडवाइजरी


नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने किसानों के प्रस्तावित मार्च के मद्देनजर रविवार को यातायात परामर्श जारी किया, जिसमें यात्रियों को राष्ट्रीय राजधानी की तीन सीमाओं पर वाहनों की आवाजाही पर लगी पाबंदियों के बारे में सचेत किया गया है।

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और ज्यादातर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के किसान संघों ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी को लेकर कानून बनाने समेत अपनी मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के सिलसिले में 13 फरवरी को मार्च निकालने का आह्वान किया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के गांधी नगर में फर्नीचर की दुकान में लगी आग 

यह भी पढ़ें | Farmers Protest: नोएडा पुलिस ने दिल्ली से जुड़ी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाई, यातायात बाधित

परामर्श के अनुसार, वाणिज्यिक वाहनों के लिए सोमवार से यातायात पाबंदी लगाई जाएगी।

परामर्श में कहा गया है कि सिंघू बॉर्डर पर सोमवार से वाणिज्यिक वाहनों के लिए और मंगलवार से सभी प्रकार के वाहनों के लिए यातायात प्रतिबंध/मार्ग परिवर्तन लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे यातायात के लिए हुआ बंद

यह भी पढ़ें | Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में आज बंद रहेंगे कई रास्ते, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार परामर्श के अनुसार एनएच-44 के रास्ते सोनीपत, पानीपत, करनाल आदि की ओर जाने वाली अंतरराज्यीय बसें आईएसबीटी से मजनू का टीला, सिग्नेचर ब्रिज से खजूरी चौक, लोनी बॉर्डर से खेकड़ा होते हुए केएमपी तक जाएंगी।










संबंधित समाचार