Farmers' Protest: किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के आठ स्टेशन पर गेट बंद

डीएन ब्यूरो

किसानों के दिल्ली की ओर कूच करने के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के आठ स्टेशन पर एक या उससे अधिक प्रवेश व निकासी गेट मंगलवार को सुबह बंद कर दिए गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली मेट्रो के आठ स्टेशन पर गेट बंद
दिल्ली मेट्रो के आठ स्टेशन पर गेट बंद


नयी दिल्ली:  किसानों के दिल्ली की ओर कूच करने के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के आठ स्टेशन पर एक या उससे अधिक प्रवेश व निकासी गेट मंगलवार को सुबह बंद कर दिए गए।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हालांकि, ये स्टेशन बंद नहीं हैं और यात्रियों को अन्य गेट के जरिए प्रवेश और निकासी की अनुमति दी गयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस प्राधिकारियों के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए गेट बंद कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें | Farmers Protest: किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के नौ स्टेशन पर गेट बंद

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कई स्टेशन - राजीव चौक, मंडी हाउस, केंद्रीय सचिवालय, पटेल चौक, उद्योग भवन, जनपथ और बाराखंभा रोड पर कुछ गेट बंद कर दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि खान मार्केट मेट्रो स्टेशन पर भी मंगलवार को एक गेट बंद कर दिया गया है।

किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए सिंघु, टिकरी और गाजीपुर सीमाओं को बंद करने के लिए कई चरणों में अवरोधक लगाने के अलावा पुलिस और अर्द्धसैन्य बलों की भारी तैनाती की गयी है।

यह भी पढ़ें | Farmers Protest: आंदोलनकारी किसानों का व्यापक मार्च दूसरे दिन भी जारी, दिल्ली सीमा सील, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

 










संबंधित समाचार