फतेहपुर में युवक ने अचानक उठाया ऐसा कदम, मच गया हड़कंप
फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के नासिरपीर मोहल्ले में रविवार रात एक युवक ने वारदात को अंजाम दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के नासिरपीर मोहल्ले में रविवार रात 22 वर्षीय गोलू ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था। सुबह परिजनों ने उसे कमरे में साड़ी के फंदे से लटका पाया, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
परिवार के अनुसार कोई परेशानी का अंदेशा नहीं
मृतक के पिता अशोक कुमार ने बताया कि गोलू ने कभी किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया था। परिजन भी यह नहीं समझ पा रहे हैं कि उसने यह कदम क्यों उठाया। पिता के अनुसार वह शाम को सामान्य तरीके से खाना खा कर सोने चला गया सुबह परिजनों ने उसे साड़ी के फंदे से लटका पाया।
यह भी पढ़ें |
Crime in RaeBareilly: घर के अंदर मिला अधेड़ का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय और चौकी प्रभारी कचेहरी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।
युवक की अचानक आत्महत्या से परिवार सदमे में है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आत्महत्या के पीछे के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
यह भी पढ़ें |
Triple Murder in Delhi: नेब सराय इलाके में ट्रिपल मर्डर से कांपी दिल्ली, परिजनों में कोहराम
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: