Fatehpur News : 76वां गणतंत्र दिवस पर परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम बने आकर्षण का केंद्र

डीएन ब्यूरो

फतेहपुर जिले में 76वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और गौरव के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह पुलिस लाइन में आयोजित हुआ, जहां जिलाधिकारी रवींद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने ध्वजारोहण किया और भव्य परेड की सलामी ली। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

डीएम एसपी ने किया ध्वजारोहण
डीएम एसपी ने किया ध्वजारोहण


फतेहपुर: जिले में 76वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और गौरव के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह पुलिस लाइन में आयोजित हुआ, जहां जिलाधिकारी रवींद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने ध्वजारोहण किया और भव्य परेड की सलामी ली।  

परेड और प्रदर्शन 
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक समारोह में पीएसी की बैंड टुकड़ी के साथ पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों ने शानदार मार्च पास्ट किया। डायल 112, फायर ब्रिगेड और दंगा नियंत्रण दल की टीमों ने भी परेड में हिस्सा लेकर अपनी क्षमता और तत्परता का प्रदर्शन किया।  

कलेक्ट्रेट और विकास भवन में ध्वजारोहण  
कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी रवींद्र सिंह ने ध्वजारोहण के बाद सभी कर्मचारियों को देश के प्रति निष्ठा और ईमानदारी की शपथ दिलाई। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीणा ने भी ध्वजारोहण किया और कर्मचारियों को संबोधित किया।  

यह भी पढ़ें | Fatehpur News : गणतंत्र दिवस पर विद्यालयों में धूमधाम, रैलियां निकालीं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा माहौल

सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह  
विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने देशभक्ति से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  

सेवा और सम्मान का संदेश  
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए और नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मियों को सफाई उपकरण वितरित कर सम्मानित किया। उन्होंने सफाई कर्मियों के योगदान को सराहते हुए स्वच्छता अभियान को प्राथमिकता देने की अपील की।  

तहसील और विद्यालयों में समारोह  
बिंदकी और खागा तहसील में एसडीएम और डीएसपी ने अपने-अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण किया। सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया, जहां बच्चों को मिठाई वितरित की गई।  

यह भी पढ़ें | Fatehpur News : ट्रेन हादसे में अज्ञात व्यक्ति की मौत,जानिया पूरा मामला

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्र भारत के नागरिक होने पर हमें गर्व है और हमें संविधान के प्रति अपनी निष्ठा बनाए रखनी चाहिए। पूरे जिले में गणतंत्र दिवस का यह उत्सव देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ संपन्न हुआ।










संबंधित समाचार