फतेहपुर में गुंडों की जमात, पुलिस के इस एक्शन से अपराधियों के छूट रहे पसीने
फतेहपुर पुलिस ने जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जनपद पुलिस ने जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के विभिन्न थानों द्वारा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 30 अपराधियों के खिलाफ गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत कार्रवाई की गई है।
इन थाना क्षेत्रों में हुई कार्रवाई
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: गैंगस्टर इमरान के खिलाफ बड़ा एक्शन, अवैध संपत्ति हुई तहस-नहस, जानिये पूरा अपडेट
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में कोतवाली नगर से 4, मलवां से 2, हुसैनगंज से 2, खागा से 1, जाफरगंज से 2, जहानाबाद से 2, बकेवर से 3, गाजीपुर से 3, थरियांव से 3, चांदपुर से 2, ललौली से 2, सुल्तानपुर घोष से 1, बिंदकी से 1 और राधा नगर से 2 अपराधियों पर गुंडा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अपराध पर लगेगा अंकुश
यह भी पढ़ें |
Crime in Fatehpur: फतेहपुर में दो नाबालिगों का खौफनाक कारनामा, जानिये पूरा अपडेट
फतेहपुर पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से अपराधियों में डर पैदा होगा और जिले में शांति व्यवस्था मजबूत होगी। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अपराधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
फतेहपुर पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है और कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में इसे एक मजबूत कदम माना जा रहा है।