फतेहपुर: बाइक न देने पर दबंगों ने लाठी डंडे से पिटाई कर युवक को किया घायल
फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र में दबंगों ने रविवार को एक युवक की लाठी- डंडों से पिटाई कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के अयाह गांव निवासी अभिमन्यु सिंह घर पर थे। इस दौरान गांव के तीन युवक पहुंचे और बाइक मांगी जिस पर अभिमन्यु सिंह ने बाइक देने से मना कर दिया। जिसके बाद नशेबाज युवकों ने लाठी डंडे से लैस होकर घर में घुसकर पिता -पुत्र की पिटाई कर दी। सिर पर लाठी के हमले से अभिमन्यु सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस बीच किसी व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक पर चाकू से हमला, गंभीर
पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह घर पर था तभी गांव का युवक अनुज अपने दो साथियों के साथ नशे में आया और शराब खरीदने जाने के लिए बाइक मांगी। उसने कहीं कार्यक्रम में जाने की बात कहते हुए आरोपियों को बाइक देने से मना कर दिया। जिसके बाद तीनों लोगों ने लाठी डंडे से हमला कर उसको घायल कर दिया।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से हाथ में लाठी डंडे से पिटाई किया जा रहा है। शोर मचाने पर आस पास के लोग पहुचे और तब जाकर मारपीट करने वाले युवक भाग गए।
यह भी पढ़ें |
Crime In UP: रायबरेली में मामूली बात पर दबंगों ने शख्स को उतारा मौत के घाट
थाना प्रभारी प्रमोद मौर्य ने बताया कि पीड़ित अभिमन्यु सिंह के तहरीर पर मारपीट करने वाले अनुज सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।