ज्वैलरी शॉप में सेंधमारी, लाखों के गहनें साफ; चोरों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

डीएन संवाददाता

फतेहपुर में सोने की दुकान से चोरों ने लाखों के जेवर उड़ाए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने जांच शुरू की
पुलिस ने जांच शुरू की


फतेहपुर: फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। स्टेट बैंक के पास स्थित अनिरुद्ध ज्वैलर्स में सेंध लगाकर चोरों ने लाखों के सोने-चांदी के जेवर का सफाया कर दिया।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में बस-डंपर की टक्कर,चार श्रद्धालुओं की मौत, जानें पूरा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार दुकान के मालिक विनय सोनी रोज की तरह शाम को दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात में चोरों ने बगल में स्थित आयुर्वेदिक दवा की दुकान के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर ज्वैलरी शॉप में प्रवेश किया। तिजोरी का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 5 लाख रुपये से अधिक मूल्य के जेवरात चुरा लिए।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में प्राथमिक हमारा अधिकार मंच पहुंचा SDM के पास

बगल की दुकान की दीवार तोड़कर घुसे चोर
चोरी की जानकारी सुबह पड़ोसी दुकानदार ने दीवार में सेंध देखकर दी। सूचना मिलते ही विनय सोनी दुकान पहुंचे और पुलिस को बुलाया। घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों की पहचान हो सके। पुलिस ने जल्द ही मामले के खुलासे का आश्वासन दिया है।










संबंधित समाचार