फतेहपुर: देखिये आकाशीय बिजली गिरने की घटना पर डाइनामाइट न्यूज से क्या बोलीं डीएम अपूर्वा दुबे, सात लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। इस घटना पर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने डाइनामाइट न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत की। जानिये क्या बोलीं जिलाधिकारी
फतेहपुर: जनपद की दो तहसीलों में आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। कुछ लोगों के झुलसने और इस आकाशीय आफत की चपेट में आकर कुछ मवैशियों की मौत की भी खबर है। लोगों की अकाल मौत के कारण संबधित गांवों में कोहराम मचा हुआ है। इस घटना को लेकर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने डाइनामाइट न्यूज से खास बातचीत की और घटना पर दुख जताते हुए पीड़ितों को शीघ्र अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में डीएम अपूर्वा दुबे ने आकाशीय बिजली गिरने के कारण सदर तहसील में 5 और बिंदकी तहसील में 2 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा कुछ पशुधन के नुकसान की भी खबरें हैं। उन्होंने कहा कि एसडीएम और तहसीलदार द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि पीड़ित परिवारों को जल्द ही चार लाख की सहायता धनराशि जल्द ही मुहैया कराई जायेगी।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत, दो घायल
जिले के बिंदकी तहसील क्षेत्र के बकेवर थाना क्षेत्र के आलमपुर गाँव निवासी शिवकली, चांदपुर थाना क्षेत्र के भीखनीपुर गाँव की रहने वाली 55 वर्षीय कौशल्या देवी, असोथर थाना क्षेत्र के सरकंडी गाँव निवासी 35 वर्षीय मथुरा निषाद, कोंडर गाँव निवासी 50 वर्षीय सोनिया विश्वकर्मा समेत दो लोगों की अचानक बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।
इसी तरह गाजीपुर थाना क्षेत्र के लाक्षीरामपुर निवासी 26 वर्षीय सुनील साहू, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पुरानी कटरी निवासी 17 वर्षीय नानकु, 40 वर्षीय गुजरिया, असोथर थाना क्षेत्र की 50 वर्षीय सोनिया, गाजीपुर थाना क्षेत्र के बरूहा गाँव निवासी 36 वर्षीय दिव्यांग दिनेश पाल और भोलापुर गाँव में एक भेड़ पालक की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: फतेहपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत, 4 मवेशी भी जिंदा जलकर मरे, 2 झुलसे