फतेहपुर: हीट वेव से बुजुर्ग की तड़पकर दर्दनाक मौत, फोन करने के घंटो बाद भी नही पहुंची एम्बुलेंस
फतेहपुर के असोथर थाना क्षेत्र के रामनगर कौहन - जरौली मार्ग के महुआई बाग में एक बुजुर्ग साइकिल से जाते समय हीट वेव के कारण भीषण गर्मी में पानी नही मिलने पर तड़प तड़पकर मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: असोथर थाना क्षेत्र के रामनगर कौहन-जरौली मार्ग के महुआई बाग में एक बुजुर्ग की साइकिल से जाते समय हीट वेव के कारण भीषण गर्मी में पानी नही मिलने पर तड़प तड़पकर मौत हो गई।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बुजुर्ग को बचाने के लिए 108 एम्बुलेंस को सूचना दी लेकिन घंटों एम्बुलेंस मौके पर नही पहुंची।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: ई-रिक्शा को बचाने के चक्कर में खंती में गिरी एम्बुलेंस, बाल-बाल बचे ड्राइवर सहित दो युवती
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एक तो सड़क मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है और बुजुर्ग की जब सांस चल रही थी तो 108 एम्बुलेंस को फोन के माध्यम से जानकारी दी। उसके बाद भी एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुची और बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।
बुजुर्ग के तीन पुत्र- आदेश, अनुज, अमित हैं, जो कि नासिक शहर में नौकरी करते हैं। थाना पहुंचे परिजनो ने कहा कि बुजुर्ग कई सालों से फतेहपुर जिले के खागा के किसी मुहल्ले में किराए पर रहते थे। कभी कभी गांव आते थे। वहीं मौके पर पहुंचे परिजनो का रो रोकर बुरा हाल हैं।
यह भी पढ़ें |
Heat Wave: यूपी के फतेहपुर में भीषण गर्मी का सितम जारी, Heat Stroke से अबतक चार की मौत
थाना प्रभारी विंनोद कुमार मौर्य ने बताया कि एक बुजुर्ग का गर्मी के कारण मौत हुई है। मृतक के परिवार के लोगों को जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।