फतेहपुर: ट्यूबवेल में हाईटेंशन लाइन से आया करंट, एक महिला की मौत
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में बकरी चराने गई महिला को ट्यूबवेल में पानी पीने के बाद हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में बकरी चराने गई महिला को ट्यूबवेल में पानी पीने के बाद हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। करंट लगने से अधेड़ महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबि असोथर थाना क्षेत्र के रिठवा गांव निवासी जगन्नाथिया 60 वर्ष पत्नी जगतपाल लगभग शनिवार को बकरी चराने के लिए जंगल में गई थी। दोपहर करीब 4 बजे पानी पीने के लिए गांव के ही एक ट्यूबवेल में पानी पीने के लिए गई।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: फतेहपुर में घरेलू कलह के चलते महिला ने नदी में लगाई छलांग, हालत गंभीर
पानी पीने के बाद वापस लौटते समय बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर वह अचेत हो गई। वहीं मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि महिला की मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: करंट की चपेट में आकर पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, जानिये पूरा अपडेट
इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।