फतेहपुर: मिलावटखोरी पर खाद्य विभाग ने कसा शिकंजा

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के तीनों तहसील में सहायक आयुक्त खाद्य देवेंद्र पाल ने टीम बनाकर दुकानों में छापेमारी कर नमूने लिए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मिलावटखोरों पर दर्ज होगा मुकदमा
मिलावटखोरों पर दर्ज होगा मुकदमा


फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) में जिले के तीनों तहसीलों (Tehsils) में खाद्य सहायक आयुक्त (Assistant Commissioner of Food) देवेंद्र पाल ने टीम बनाकर दुकानों में छापेमारी (Raided ) किया। छापेमारी के दौरान खाद्य विभाग (Food Department) की टीम ने घी के 10, मांस के 5, मछली के 5, अंडे के 5 और हल्दी पाउडर/खड़ी हल्दी के 30 नमूने (Samples ) लिये।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: पीड़ित के पैसा मांगने पर फर्जी मुकदमे की धमकी, जाने पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सहायक आयुक्त खाद्य देवेंद्र पाल ने बताया कि आगामी त्योहार को देखते हुए बाजारों में सामान में मिलावट हो रही है। जिसको देखते हुए अभी से तीनों तहसील में एक साथ टीम बनाकर खाद्य सामग्री बेचने वाले और मांस मछली के दुकानों में छापेमारी कर नमूना लिया।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: युवक पर जानलेवा हमला, सभासद समेत तीन पर केस, जानिए पूरा मामला

मिलावट पाये जाने  होगी सख्त कार्रवाई
उन्होंने बताया कि टीम के द्वारा मांस, मछली सहित विभिन्न खाद्य सामग्री के 55 नमूना लेकर जांच के लिए खाद्य विश्लेषण प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट में अगर मिलावट होने की पुष्टि होती है तो जिन दुकानदारों से नमूना लिया गया है। उनके खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जायेगी।










संबंधित समाचार