फतेहपुर: पुलिस भर्ती दौड़ परीक्षा में चार युवतियां गिरीं, गंभीर रूप से घायल
फतेहपुर में पीएसी लाइन में चल रही पुलिस भर्ती दौड़ परीक्षा के दौरान चार युवतियां गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जनपद में पीएसी लाइन में चल रही पुलिस भर्ती दौड़ परीक्षा के दौरान चार युवतियां गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद सभी को तत्काल सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर इलाज शुरू किया।
घटना में घायल युवतियों की पहचान आंचल (पुत्री राम खिलावन, प्रयागराज),ज्योति (पुत्री रमेश पाल, प्रतापगढ़),दीक्षा (पुत्री प्रेमचंद, हमीरपुर), अंजू (पुत्री श्रयेश, फतेहपुर),स्वाति (पुत्री अमृत लाल, मऊ) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें |
निकाय चुनाव: फ़तेहपुर पालिका और पंचायत अध्यक्ष के लिये सपा प्रत्याशी घोषित
डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी
जिला अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने सभी घायल युवतियों का इलाज शुरू कर दिया है। चिकित्सकों के अनुसार, कुछ युवतियों को हल्की चोटें आई हैं, जबकि कुछ को गहरी चोट के कारण विशेष निगरानी में रखा गया है।
पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए प्रशासन ने उम्मीदवारों से सतर्क रहने और दौड़ के दौरान विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: निकाय चुनावों में नामांकन के लिये प्रत्याशियों की भारी भीड़