फतेहपुर: नमाजियों ने अदा की ईद की नमाज़, गले लगकर एक-दूसरे को दी मुबारकबाद
देश भर में ईद का त्यौहार पूरे जोश और उत्साह से मनाया जा रहा है। फतेहपुर में भी ईद के मौके पर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। जिलाधिकारी और एसपी ने भी जनता के बीच जाकर लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी। पूरी खबर..
फतेहपुर: ईद-उल-फितर के मौके पर बड़ी ईदगाह में भारी संख्या में नमाजियों ने ईद की नमाज अदा की। आपसी भाईचारे के इस त्योहार में लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर आपस में खुशियां बांटी। जिलाधिकारी आञ्जनेय कुमार सिंह, एसपी राहुल राज आदि ने भी बच्चों समेत जिले की समस्त जनता को ईद की शुभकामनाएं दी। ईद की नवाज के बाद शहर क़ाज़ी अब्दुल्ला ने सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।
यह भी पढ़ें |
ईद से पहले बाजार गुलजार, बाजारों में बढ़ी चहल-पहल
डीएम और एसपी के अलावा पूर्व सांसद राकेश सचान, एसडीएम प्रेम प्रकाश तिवारी, सीओ सिटी कपिलदेव मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाज़ी रज़ा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने जनता को ईद की मबारकबाद दी।
यह भी पढ़ें |
ईद का चांद दिखा, देश भर में कल मनाया जाएगा ईद-उल-फ़ितर का त्योहार