फतेहपुर: नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम
यूपी के फतेहपुर में युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![सांकेतिक तस्वीर](https://static.dynamitenews.com/images/2024/06/21/fatehpur-newly-married-woman-commits-suicide-by-hanging-chaos-among-family-members/66752df734a49.jpg)
फतेहपुर: जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें |
Suicide in UP: फतेहपुर में किशोर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में मंदबुद्धि किशोर ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम
![](/images/2024/06/21/fatehpur-newly-married-woman-commits-suicide-by-hanging-chaos-among-family-members/kFKPdWv5gpL61cnX20JgT3udP0L0Cf1s6xjrNT9V.jpg)
जानकारी के अनुसार संदिग्ध अवस्था में एक नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। फंदे में शव लटका देख परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।