Fatehpur: फतेहपुर में दूषित पानी से कई लोग बीमार, जानिये पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पानी की टंकी में चार साल से दवा नहीं डालने का कारण लगातार दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है, जिससे कई लोग बीमार पड़ गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जिले के गाजीपुर (Ghazipur) कस्बे के बहुआ रोड स्थित पानी टंकी में चार साल से दवा नहीं डाली गई। दवा न डालने से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है और संक्रामक बीमारियों की आशंका बढ़ती जा रही है। पाइप लाइन कई जगह फटी हुई है।
दूषित पानी के कारण कस्बे के कई लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। धीरे-धीरे बीमारों की संख्या बढ़कर 24 से ज्यादा हो गई। इनमें से कई लोगों की तबीयत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल सभी की हालत ठीक है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दूषित पानी के कारण लोगों के बीमार पड़ने की घटना के बाद जिम्मेदारों ने दवा डलवाने का दावा किया है। इधर, लोगों ने टंकी का पानी छोड़ आरओ प्लांट से पानी खरीदकर पीना शुरू किया है।
यह भी पढ़ें |
तबादलों का दौर जारी, फतेहपुर में एक साथ कई सिपाहियों के हुए तबादले
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बहुआ रोड स्थित पानी टंकी का निर्माण आठ साल पहले हुआ था। निर्माण के बाद ही प्रशासन ने इसे ग्राम प्रधान को हैंडओवर कर संचालन की जिम्मेदारी भी सौंप दी थी।
एक प्राइवेट ऑपरेटर रख ग्राम प्रधान ही इसकी देखरेख कर रहे हैं। नाजिम खान इस टंकी में पंप ऑपरेटर है और इसी टंकी से पूरे कस्बे में पेयजल की आपूर्ति होती है।
जानकारी के मुताबिक चार साल पहले पूर्व प्रधान ने इसमें दवा डलवाई थी। तब से अब तक नए प्रधान कुंवर विक्रम प्रताप सिंह ने इसमें दवा नहीं डलवाई। इस लापरवाही ने शनिवार को दो दर्जन से ज्यादा लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया। हालांकि घटना के बाद उन्होंने रविवार को टंकी में दवा डलवाने की बात कही है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: आग में जलकर मां बेटे की मौत
चिकित्सकों ने उन्हें दूषित पानी पीने से बचने की सलाह दी है, जिसके बाद लोगों ने आरओ प्लांट से पानी खरीदकर पानी ला रहे हैं।