Fatepur Accident: सड़क हादसे में पीएसी कांस्टेबल की मौत, हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल
फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पीएसी के कांस्टेबल की मौत हो गई, जबकि हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पीएसी के कांस्टेबल की मौत हो गई, जबकि हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा भोगलपुर मोड़ पर हुआ, जहां तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: बिंदकी पुलिस ने 100 लीटर अवैध शराब के साथ दो तस्कर दबोचे
सरकारी काम से आए थे फतेहपुर
12वीं वाहिनी पीएसी में तैनात हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह राठौर (55) और कांस्टेबल सचिन पांडेय (45) किसी सरकारी काम से फतेहपुर के खागा आए थे। शाम करीब 5 बजे वे बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी भोगलपुर मोड़ के पास हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: मजदूर को 2 किलोमीटर तक घसीटती रही तेज रफ्तार कार, लोगों ने पकड़कर की तोड़फोड़
टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों पुलिसकर्मी सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को खागा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टर सुभाषधर द्विवेदी ने कांस्टेबल सचिन पांडेय को मृत घोषित कर दिया, जबकि हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह राठौर की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें कानपुर रेफर किया गया।
कोतवाली प्रभारी हेमंत मिश्र ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने मृतक कांस्टेबल सचिन पांडेय के परिजनों को सूचना दे दी है, और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह राठौर के बेटे ज्ञानेंद्र सिंह को भी हादसे की जानकारी दी गई है।