फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, जानिये पूरा अपडेट

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के फरीदाबाद टिकरी पुल के पास गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी


फतेहपुर: जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के फरीदाबाद टिकरी पुल के पास गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। नवरात्रि के अवसर पर जोगनी माता मंदिर औगासी जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे 15 श्रद्धालु घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। कई श्रद्धालु पिकअप में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्काल रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में किसान के घर रात के अंधेरे में बरपा कहर, जानिये ये दर्दनाक घटना

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु कुशुम्भी गांव से जोगनी माता मंदिर औगासी दर्शन के लिए जा रहे थे।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि हादसे की वजह वाहन की तेज रफ्तार थी या तकनीकी खराबी।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में कब्रिस्तान की जमीन पर अतिक्रमण, मामले में आया ये नया मोड़










संबंधित समाचार