फतेहपुर पुलिस अचानक क्यों हुई अलर्ट, हाईवे पर कड़ी चौकसी, जानिये ये बड़ी वजह

डीएन संवाददाता

फतेहपुर पुलिस प्रशासन ने कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया है। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने खुद कमान संभाली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा


फतेहपुर: महाकुंभ 2025 को लेकर फतेहपुर पुलिस प्रशासन ने कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया है। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने शुक्रवार को खुद कमान संभालते हुए जिले से गुजरने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं।  

14 स्थानों पर पीआरवी तैनात
एसपी धवल जायसवाल के निर्देश पर 90 किलोमीटर लंबे हाइवे पर 14 अलग-अलग स्थानों पर पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) तैनात की गई हैं। ताकि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच सके।  

यह भी पढ़ें | Mahakumbh: फतेहपुर जिले की सीमाओं पर सुरक्षा की खास तैयारियां, जानिये बड़े अपडेट

15 चेक पोस्ट, संदिग्धों पर कड़ी नजर
महाकुंभ की सुरक्षा को देखते हुए जिले की सीमाओं पर 15 चेक पोस्ट बनाए गए हैं। जहां पुलिसकर्मी वाहनों और यात्रियों की सघन जांच कर रहे हैं। संदिग्ध व्यक्तियों की पूरी जांच के बाद ही उन्हें आगे जाने दिया जा रहा है। महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को जाम से बचाने के लिए भारी वाहनों के लिए विशेष रूट डायवर्जन किया गया है। ऐसे वाहनों को हुसैनगंज मार्ग से निकाला जा रहा है।  

पुलिस चौकी प्रभारियों को विशेष निर्देश 
हाइवे पर ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा के लिए औंग, कल्याणपुर, मलवां, हसवा, थरियांव, खागा और मझिगांव चौकी प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। हाइवे पर आपातकालीन पार्किंग स्थल भी चिह्नित किए गए हैं, जहां जरूरत पड़ने पर वाहनों को सुरक्षित पार्क कराया जा सकता है। इससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सकेगा।  

यह भी पढ़ें | Road Accident in Fatehpur: फॉर्च्यूनर गाड़ी ने कार को मारी टक्कर, 2 की मौत, 6 घायल

एसपी ने कहा- श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्राथमिकता 
एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है। पुलिस पूरी मुस्तैदी से हाईवे पर निगरानी कर रही है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।  पुलिस प्रशासन ने महाकुंभ यात्रियों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।










संबंधित समाचार