फतेहपुर: रामनारायण हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश में छापेमारी

डीएन ब्यूरो

भूमाफियाओं की ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना के तीसरे दिन कोतवाली पुलिस ने आज रामनारायण मर्डर केस के दूसरे नामजद आरोपी सगीर पुत्र सब्बीर खान को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूरी खबर..

पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी सगीर
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी सगीर


फतेहपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर नई बस्ती में रविवार की शाम भूमाफियाओं की ताबड़तोड़ फायरिंग में हुई रामनारायण की हत्या के मामले में पुलिस ने आज दूसरे नामजद आरोपी के भी गिरफ्तार कर लिया है। दिल दहलाने वाले रामनारायण हत्याकांड में पुलिस अब तक दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, अन्य की तलाश के लिये पुलिस की छापेमारी जारी है।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

मृतक का घर और परिजन

घटना के तीसरे दिन कोतवाली पुलिस ने आज रामनारायण मर्डर केस के दूसरे नामजद आरोपी सगीर पुत्र सब्बीर खान को भी गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले सोमवार को पुलिस ने इस मामले में शमीम उर्फ गुड़्डू पुत्र शफीक निवासी खलीलनगर थाना कोतवाली को घटना में प्रयुक्त वाहन टाटा सफारी के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें | UP Crime: महराजगंज सिर कटी लाश हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

मृतक रामनारायण के बेटे सतेंद्र ने इस हत्याकांड में 7 लोगों के खिलाफ नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ में पुलिस मुक़दमा दर्ज कराया है। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों धरपकड़ में जुटी हुई है। 
 










संबंधित समाचार