फतेहपुर: नकली खाद बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सैकड़ों किसानों को चूना, लाखों के उपकरण और माल बरामद
फतेहपुर पुलिस ने किसानों के लिये नकली खाद बनाने और बेचने का गोरखधंधा करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर लाखों के उपकरण व अवैध खाद बरामद की है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र में किसानों के लिये नकली खाद बनाने का गोरखधंधा करने के एक बड़े मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस छापेमारी में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे लाखों के उपकरण और माल को बरामद किया गया। गिरप्तार आरोपी अब तक सैकड़ों किसानों को चूना लगा चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के राधनानगर इलाके में लंबे समय से नकली खाद बनाने का कारोबार चल रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को मुखबिर के माध्यम से मिली। सूचना के आधार पर पहुंची स्वाट टीम व सदर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने गोदाम में छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में नकली खाद व खाद पैक करने वाली बोरियां के साथ साथ खाद बनाने के उपकरण को भी बरामद किया है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: मामूली बात को लेकर दंबंगों ने किसान के साथ की मारपीट, पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया थाने
एसपी सतपाल अंतिल के मुताबिक पुलिस द्वारा बरामद किये गये नकली खाद व खाद बनाने वाले उपकरण की कीमत लगभग 35 लाख रूपये है। एसपी के मुताबिक पकडे गए दोनों आरोपियों की सम्पति भी कुर्क की जायेगी।
पुलिस के अनुसार ये आरोपी उत्तराखंड के रुड़की से नकली खाद लाकर यहाँ ब्रांडेड कंपनी के बोरे में पैकेजिंग करके प्रदेश के कई जिलों में इसकी सप्लाई करते थे। नकली खाद का व्यापार करने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: पुलिस ने अवैध गुटखा सामग्री के साथ दो शातिर जालसाजों को किया गिरफ्तार