फतेहपुर: पुलिस के दामन पर लगा दाग, घंटों सड़क पर पड़ा रहा नशे में धुत्त दरोगा
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने से रोकने वाली पुलिस का दरोगा जब खुद ही शराब पीकर सड़क पर पड़ा रहे तो पुलिस के दामन पर दाग लगना लाजमी है। पूरी खबर..
फतेहपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र के राधानगर में एक दरोगा द्वारा पुलिस के दामन पर दाग लगाने का मामला सामने आया है। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के खिलाफ सख्त कानून होने के बाद भी मदहोश दरोगा नशे की हालत में करीब दो घंटे सड़क पर लेटा रहा। आते-जाते लोग दरोगा का वीडियो बनाते रहे और फोटो खींचते रहे।
दरोगा की मदहोशी की भनक लगते ही डायल 100 की गाड़ी मौके पर पहुंची और धुत्त दरोगा कोतवाली छोड़ आई।
यह भी पढ़ें |
प्रयागराज: दारूबाज दरोगा का वर्दी में सरेआम शराब पीने का वीडियो वायरल, एसएसपी ने दी ये सजा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नशे की हालत में घंटों सड़क पर पड़े रहे दरोगा की पहचान फतेहपुर जनपद निवासी जेपी गिहार के रूप में हुई, जिसकी तैनाती आजकल किसी अन्य जनपद में है।
कोतवाली पुलिस से जब दरोगा के बारे में और जानकारी लेने की कोशिश की गयी तो पुलिस ने इस पर बारे में चुप्पी साध ली। बताया जाता है कि बाद में दरोगा के परिजन उसे कोतवाली से अपने साथ घर वापस ले गए।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में एक की मौत