फतेहपुर: सड़क हादसे में 4 लोग घायल, जिला पंचायत सदस्य की स्थिति गंभीर

डीएन ब्यूरो

बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बिलौना मोड़ के पास जिला पंचायत सदस्य औऱ भाजपा नेता इंद्रजीत पाल समेत 4 लोग एक सड़क हादसे में घायल हो गये। भाजपा नेता की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। पूरी खबर..

हादसे में क्षतिग्रस्त गाड़ी
हादसे में क्षतिग्रस्त गाड़ी


फतेहपुर: खेतों में लगी आग की सूचना पर किसानों से मिलने जा रहे जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता इंद्रजीत पाल आज एक सड़क हादसे में घायल हो गये हैं, उनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। इस हादसे में उनके साथ मौजूद 3 अन्य लोग भी घायल हो गये। अन्य घायलों में सुनील, अंकित और भाजपा नेता का ड्राइवर घनश्याम शामिल है। 

अस्पताल में उपचाराधीन भाजपा नेता

यह सड़क हादसा बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बिलौना मोड़ के पास तब हुआ जब भाजपा नेता अपने क्षेत्र के किसानों से मिलने जा रहे थे। गाड़ी में उनके साथ 4 और लोग भी थे। बताया जाता है कि एक गाड़ी चालक ने बिना डिपर दिए अपनी गाड़ी को मोड़ दिया, जिसके कारण जिला पंचायत सदस्य की गाड़ी अनियंत्रित होकर एक खाई में गिर गयी और जामुन के पेड़ से टकरा गई। इस घटना में भाजपा नेता गम्भीर रूप में घायल हो गए हैं, गाड़ी में सवार अन्य लोगों को भी चोटें आयी है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर जिला अस्पताल में डीएम और एसपी ने किया औचक निरीक्षण, अधिकारियो को लगाई फटकार

 

आनन-फानन मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इंद्रजीत पाल की हालत नाज़ुक बतायी जाती है।
 

यह भी पढ़ें | Fatehpur: मुठभेड़ में शातिर गैंगेस्टर को लगी गोली










संबंधित समाचार