दो किशोरियों ने यमुना में लगाई छलांग, सामने आया हैरान कर देने वाला राज

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के रामनगर कौहन गांव में दो किशोरियों ने आत्महत्या करने की कोशिश की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डाइनामाइट की टीम ने मौके पर पहुंच जाना मामला
डाइनामाइट की टीम ने मौके पर पहुंच जाना मामला


फतेहपुर: असोथर थाना क्षेत्र के रामनगर कौहन गांव में दो किशोरियों ने परिवार की डांट से नाराज होकर यमुना नदी में छलांग लगा दी। लेकिन गनीमत रही कि मछुआरों की सूझबूझ और तत्परता से उनकी जान बच गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,दोनों किशोरियां केवट-मल्लाह समाज से ताल्लुक रखती हैं। उन्हें मोबाइल चलाने की लत थी और वे घरेलू कामों में मदद नहीं कर रही थीं। इसको लेकर परिजनों ने उन्हें डांटा, जिससे नाराज होकर वे घर से निकल गईं। हालांकि किशोरियों ने मोबाइल की वजह से डांट पड़ने के कारण से इनकार किया है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर पुलिस को चोरों ने दी चुनौती, कई घरों में एक साथ सेंध, पढ़ें पूरा अपडेट

हाथ पकड़कर पुल से कूद गईं

गवाहों के अनुसार, दोनों किशोरियां रामनगर कौहन मरका के पास यमुना नदी के पुल पर काफी देर तक बैठी रहीं। फिर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर नदी में छलांग लगा दी।

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: भैंस-बकरी चोरी के आतंक से दहशत में लोग, दो दिनों में कई मवेशी चोरी

मछुआरों ने बचाई जान

घटना के समय नदी किनारे मौजूद मछुआरों ने शोर सुनते ही नाव लेकर तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। कुछ ही देर में दोनों किशोरियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।डूबने के बाद किशोरियां काफी देर तक बेहोश रहीं। होश में आने पर उन्होंने अपना नाम-पता बताया, जिसके बाद मछुआरों ने परिजनों को बुला लिया। परिजन बिना किसी कानूनी कार्यवाही के चुपचाप दोनों को घर ले गए। थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि इस घटना की उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है।










संबंधित समाचार