फ़तेहपुर: 75 मवेशियों से भरे तीन ट्रक पुलिस ने किये सीज, आरोपी हिरासत में

डीएन संवाददाता

थरियांव थाना क्षेत्र के पूर्वी हाईवे पर पुलिस ने मवेशियों से भरे तीन ट्रकों को पकड़ा है। इन तीनो ट्रकों से कुल 75 मवैशियों को मुक्त कराये गये। पुलिस ने इस मामले में तीन ट्रक ड्राइवरों सहित कुल चार लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है।

पुलिस द्वारा पकड़े गये ट्रक और मुक्त मवैशी
पुलिस द्वारा पकड़े गये ट्रक और मुक्त मवैशी


फ़तेहपुर: थरियांव थाना क्षेत्र के पूर्वी हाईवे पर पुलिस ने मवेशियों से भरे तीन ट्रकों को पकड़ा है। इन तीनो ट्रकों से कुल 75 मवैशियों को मुक्त कराये गये। पुलिस ने इस मामले में तीन ट्रक ड्राइवरों सहित कुल चार लोगों को हिरासत में लिया है। माना जा रहा है कि यह पशु तस्करी से जुड़ा हुआ मामला है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: युवती से शारीरिक संबंध बनाता रहा मंगेतर, अब शादी से किया इनकार, जानिये क्या हुआ आगे

 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत करते हुए थरियांव थानाध्यक्ष विपिन सिंह ने बताया कि मवेशियों से भरे तीन ट्रक इंदौर से आ रहे थे और इलाहाबाद से फ़तेहपुर होते हुऐ उन्नाव जा रहे थे। मवेशियों की कुल संख्या 75 है। इन मवेशियों को अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। ट्रकों को फिलहाल सीज कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक ने हिरासत में लिये गये चार लोग छत्तीसगढ़ के है, जिनसे अभी पूछताछ जारी है। 
 

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: जुएखाने पर पुलिस की छापेमारी, 14 जुआरी हिरासत में










संबंधित समाचार