फ़तेहपुर के नाराज शिक्षामित्रों ने किया विधायक का घेराव
प्रदेश के शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष विकास सिंह गौर ने कहा कि सरकार संविधान में संशोधन करते हुए पुनः शिक्षक पदों पर नियुक्ति करे...
फ़तेहपुर: सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से नाराज़ शिक्षामित्रों ने शुक्रवार को फ़तेहपुर के शाह अयाह विधानसभा के विधायक विकास गुप्ता के वर्मा चौराहे आवास का घेराव किया। विधायक विकास गुप्ता ने शिक्षामित्रों को सांत्वना देते हुए कहा है कि योगी सरकार इसका कोई न कोई समाधान जरूर निकलेगी ।
यह भी पढ़ें: कानपुर में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज शिक्षामित्र सड़क पर उतरे
यह भी पढ़ें |
समायोजन का मामला: शिक्षामित्रों के लिए जीवन-मरण का प्रश्न, राज्य भर में प्रदर्शन
संविधान संशोधन की मांग
डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुऐ आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष विकास सिंह गौर ने कहा कि सरकार संविधान में संशोधन करते हुए पुनः शिक्षक पद पर नियुक्ति करे। जब तक संविधान संशोधन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तब तक सुप्रीम कोर्ट के पूर्व आदेशानुसार समस्त 1 लाख 72 हज़ार समायोजित शिक्षमित्रों को समान कार्य का सामान वेतनमान दिया जाए। नहर कालोनी में धरने पर बैठे शिक्षमित्रों का कहना है कि जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानेगी तब तक हम अनिश्चत कालीन धरना करेंगें।
यह भी पढ़ें |
भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षामित्रों ने कहा, सरकार 1 लाख 72 हजार परिवारों के बारे में सोचे
बता दें कि 1लाख 72 हजार शिक्षा मित्रों का समायोजन रद्द कर दिया गया है, जिसमे 2400 शिक्षामित्र फ़तेहपुर जनपद के है।