फतेहपुर: गोकशी का आरोपी शातिर हिस्ट्रीशीटर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

डीएन संवाददाता

फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोकशी के आरोपी शातिर हिस्ट्रीशीटर को दबोचा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली
मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली


फतेहपुर: जनपद के ललौली थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गौकशी से जुड़े शातिर हिस्ट्रीशीटर शानू कसाई को गिरफ्तार किया। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है जिससे वह वह घायल हो गया। दूसरा आरोपी मौका पाकर फरार हो गया।पुलिस ने मौके से तमंचा, जिंदा कारतूस, गौकशी के उपकरण, 1200 रुपये नकद, और एक गौवंश बरामद किया।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि सिधांव गांव के पास नहर कोठी खंडहर में दो लोग गौकशी की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने तुरंत इलाके की घेराबंदी की। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा कि एक बछड़ा बंधा हुआ है और आरोपी उसे काटने की तैयारी में थे।  

पुलिस ने आरोपियों से आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी शानू कसाई घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें | Crime in Fatehpur: पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस, गौकशी के उपकरण (कुल्हाड़ी, चापड़, चाकू, तिरपाल, रस्सी आदि), 1200 रुपये नकद और एक बछड़ा बरामद किया।  

गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपी शानू कसाई, निवासी मोहल्ला पनी, थाना कोतवाली, फतेहपुर, का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। वह कई गंभीर मामलों में शामिल रहा है, जिनमें गौकशी, गैंगस्टर एक्ट, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट आदि के तहत मुकदमे दर्ज हैं।  

पुलिस ने बताया कि घायल आरोपी को इलाज के लिए सीएचसी बहुआ में भर्ती कराया गया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें | Lucknow: जमीन के नाम पर इनवेस्ट कराकर ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य अयोध्या से गिरफ्तार

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 










संबंधित समाचार