फतेहपुर: गरीब महिला के जमीन पर गांव के दबंगों ने किया कब्ज़ा, महिला ने जिलाधिकारी से न्याय की लगाई गुहार
फतेहपुर में एक गरीब महिला के जमीन पर गांव के कुछ दंबग लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया।जमीन पर भगवान की मूर्ति रखकर गांजा बेचने का काम भी करने लगा।पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: एक गरीब महिला की जमीन पर गांव के ही कुछ दंबगों द्वारा जबरन कब्जा किये जाने का मामला सामने आया हैं। महिला का आरोप है कि जमीन पर भगवान की मूर्ति रखकर उसकी जमीन पर कब्जा किया गया और आरोपी वहां गांजा बेचने का काम कर रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला किशनपुर थाना क्षेत्र के नरैनी गांव का है। नरैनी निवासी सरोज कुमारी सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची और कब्जा करने वाले दबंगों के खिलाफ शिकायत दी।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: बदमाशों ने महिला को चाकू मार किया लहुलूहान, मृतक समझकर हुए फरार
महिला का कहना है कि वो परिवार के साथ एक महीने के लिए गांव से बाहर गई थी। जब वापस गांव लौटी तो उसकी जमीन पर गांव के कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया मिला। आरोपियों ने उसकी जमीन पर चबूतरा बनाकर भगवान हनुमान की मूर्ति रख दी।
महिला के पति टेकचंद का कहना है जब उन्होंने अपनी जमीन पर कब्जे का विरोध किया तो दबंगों ने उनके साथ मारपीट और गाली गलौज की साथ ही जान से मारने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिये जिलाधिकारी की मैराथन बैठकें, ग्राम प्रधानों में हड़कंप
महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।