फतेहपुर किसान सावधान! कभी भी बारिश दे सकती है धोखा; जानें कैसा रहेगा आने वाला मौसम
फतेहपुर जिले में आने वाले समय में मौसम बिगड़ सकता है। ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ सकती है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के जिले फतेहपुर में गुरुवार सुबह से अचानक मौसम बदल गया है, जिससे किसान काफी चिंतित हैं। सुबह सात बजे से हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं जारी हैं। इससे पहले बुधवार रात 10 बजे से हवाओं का असर महसूस किया गया। बुधवार शाम सात बजे से तराई क्षेत्रों में मौसम बदलना शुरू हो गया, जबकि पड़ोसी जिले कानपुर में बारिश शुरू हो गई थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, फतेहपुर जिले के चौडगरा, खागा, असौथर और बकेवर समेत कई ग्रामीण इलाकों में गेहूं की फसल या तो खेतों में खड़ी है या कटने के बाद खेतों में पड़ी है। इस समय गेहूं की कटाई और मड़ाई का सीजन चल रहा है। लगातार बारिश और तेज हवाओं के चलते फसल के भीगकर खराब होने का खतरा बढ़ गया है। अगर मड़ाई से पहले फसल भीग गई तो इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: नोनारा ग्राम प्रधान उपचुनाव में आया ये दिलचस्प मोड़
किसानों की महीनों की मेहनत अब मौसम के भरोसे ही नजर आ रही है। प्रशासन ने अभी तक नुकसान का कोई आकलन या राहत योजना घोषित नहीं की है, जिससे किसानों की चिंता और बढ़ गई है। मौसम विभाग ने फिलहाल अगले 24 घंटों में तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश की संभावना जताई है, जिससे संकट और गहराता नजर आ रहा है।
अब किसान जिला प्रशासन से राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं, ताकि नुकसान की भरपाई हो सके और अगली फसल की तैयारी समय पर हो सके।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ शुरू, जानिये इसकी खास बातें