शादी की खुशियां मातम में बदली, निमंत्रण देने जा रहे पिता सड़क हादसे का शिकार

डीएन संवाददाता

फतेहपुर: हथगांव थाना क्षेत्र के पलिया गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

घटना स्थल पर एकत्रित हुए लोग
घटना स्थल पर एकत्रित हुए लोग


फतेहपुर: हथगांव थाना क्षेत्र के पलिया गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। किशनपुर थाना क्षेत्र के सिलमी गढ़वा गांव निवासी 45 वर्षीय लोटन पुत्र गोवर्धन अपने बेटे राहुल की शादी का निमंत्रण पत्र बांटने के लिए छोटे भाई भारत के साथ बाइक से जा रहे थे।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रास्ते में हथगांव के सेमरा मानापुर गांव के पास उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से हो गई। इस भीषण दुर्घटना में लोटन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके भाई भारत गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी बाइक पर सवार 20 वर्षीय आरपी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए, वहीं उनके साथी 17 वर्षीय विष्णु को मामूली चोटें आईं।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: मजदूर को 2 किलोमीटर तक घसीटती रही तेज रफ्तार कार, लोगों ने पकड़कर की तोड़फोड़

घायलों का इलाज जारी 

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को हथगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने भारत और आरपी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, विष्णु को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: ये घिनौना काम करके ट्रक चालक फरार, तलाश तेज

शादी की खुशियां बदली मातम में  

लोटन के बेटे राहुल की बारात 2 मार्च को जानी थी, लेकिन इस हादसे ने शादी की तैयारियों को गम में बदल दिया। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक की पत्नी रन्नो देवी, बेटे रोहित और बेटी रूपाली का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।










संबंधित समाचार