लखनऊ में बेखौफ भूमाफियाओं का आतंक, लड़की के फाड़े कपड़े
राजधानी लखनऊ के क्षेत्र अंतर्गत बेखौफ भूमाफियाओं के हौसले बुलंद है। ताजा मामला थाना चिनहट बीबीडी क्षेत्र अंतर्गत जुग्गौर का है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: यूपी (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) भूमाफियाओं (Land Mafia) का आतंक (Terror) लगातार बढ़ता जा रहा हैं। ताजा मामला थाना चिनहट (Police Station Chinhat) बीबीडी क्षेत्र अंतर्गत जुग्गौर (Juggour) का है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उक्त ज़मीन दो भाई गरीबे और खिलावन के नाम है, जिनका विवाद राजस्व परिषद न्यायलय (Revenue Board Court) मे विचाराधीन है। दोनो भाईयो की हाइवे से लगी साढ़े तीन बीघा जमीन है। उक्त ज़मीन दो भाई गरीबे और खिलावन के नाम दर्ज है, जिनका विवाद राजस्व परिषद न्यायलय मे विचाराधीन है। जिसकी रजिस्ट्री खेलावन नामक व्यक्ति ने फ़र्ज़ी दस्तावेजों की सहायता से राजेश मिश्रा को कर दी है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: छेड़छाड़ कर 8 KM किया युवती का पीछा, Viral होने पर हुआ केस दर्ज
दबंगो ने की मारपीट
पीड़ित का आरोप है क्षेत्र के ऊंची रसूख रखने वाले राजेश मिश्रा, रामसमूच , रामसमूच का लड़का और लगभग 100,150 लोग असलहा लेकर अचानक खेत में घुस गए और उनकी धान की फसल पर जेसीबी चलाकर नष्ट कर दी। घटना दौरान वहां पर बैठी महिलाओं के साथ मारपीट की और उसी समय वहां पर एक नाबालिग लड़की मौजूद थी उसे कुछ दबंग लोग असलहे के बल पर उठाने का प्रयास करने लगे तभी लड़की की मां और बुआ सरस्वती ने बड़ी मुश्किल से बचाया । इसी बीच लड़की के दबंगों ने कपड़े फाड़ दिया और असलहा लहराते हुए अभद्र भाषा मे जातिसूचक गालिया देते हुये जान से मारने की धमकी है। वहां पर मौजूद सभी महिलाओं के साथ बाल पकड़ कर मार पीट भी की।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: लखनऊ कोर्ट में मिला अपर सिविल जज को धमकी भरा पत्र, मुकदमा दर्ज, जानिये पूरा मामला
पुलिस को दी सूचना
सभी महिलाओं ने तत्काल डायल 112 को सूचना दी और बाद में थाना प्रभारी को भी इस घटना की सूचना दी लेकिन दबंगों के द्वारा पूरा थाना मैनेज होने के कारण कोई कार्यवाही नही हुई और आज भी पीड़ित परिवार न्याय के लिये दर दर ठोकरे खाने को मजबूर है। पीड़ित परिवार अब न्याय पाने की आस मे लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के दरवाज़ा खटखटाने की बात कर रहे। अब देखना दिलचस्प होगा कि इन पीड़ित महिलाओं को न्याय मिलता है या दबंगों के आगे लखनऊ कमिश्नरी नतमस्तक हो जाती है।