देवर से आजिज होकर भाभी ने ली उच्चाधिकारियों की शरण, लगाई न्याय की गुहार, जानें क्या रहा खास
महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना पर एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर देवर से तंग आकर भाभी अब अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रही है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
बृजमनगंज (महराजगंज): जनपद महाराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज बरडाड़ निवासी सरिता देवी ने मगलवार को अपने देवर से आजिज आकर डीजीपी, एसपी सहित थानाध्यक्ष से ऑनलाइन शिकायत पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: बृजमनगंज थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे नवागत एसपी सोमेंद्र मीणा
शिकायत पत्र के अनुसार प्रार्थिनी के ससुर प्रभूदयाल के चार लड़के है। उसके ससुर खेती व मकान सभी लड़कों को बराबर-बराबर बांट दिये है। प्रार्थिनी के पति रोजी रोटी के सिलसिले में बाहर रहते हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: बृजमनगंज के लेहड़ा प्रधान प्रतिनिधि के साथ मार–पीट, पुलिस से शिकायत
अपने हिस्से वाले मकान के सहन में सरकार के अनुदान से शौचालय बनवाने जा रही थी।
शौचालय का पैसा भी आया है लेकिन उसके देवर नहीं बनने दे रहे हैं।
यह लगाए आरोप
पीड़िता सरिता देवी ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से कहा कि हमारे देवर कह रहे हैं कि हम तुम्हारा शौचालय नहीं बनने देंगे, जो करना है कर लो। इससे दुखी होकर अब मैंने उच्च अधिकारियों से शिकायत पत्र के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है।