Maharashtra: बीड़ जिले में गर्भस्थ शिशु लिंग निर्धारण केंद्र का पर्दाफाश , दो पकड़े गये
महाराष्ट्र के बीड़ जिले में प्रशासन ने एक अवैध लिंग निर्धारण केंद्र का पर्दाफाश किया है तथा इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र के बीड़ जिले में प्रशासन ने एक अवैध लिंग निर्धारण केंद्र का पर्दाफाश किया है तथा इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि जिले में गेवराय क्षेत्र के संजय नगर में इस केंद्र के खिलाफ कार्रवाई के दौरान एक सोनोग्राफी मशीन और गर्भपात के लिए खायी जाने वाली गोलियां भी जब्त की गयीं।
पीसीपीएनडीटी कानून के तहत गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग का पता लगाना अवैध है। इस कानून का लक्ष्य बालिका भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाना है।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: बीड़ जिले में हुए दो सड़क हादसे, 9 लोगों की मौत और 27 लोग हुए घायल, जानिए पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर स्वास्थ्य प्रशासन ने पहले बृहस्पतिवार सुबह एक गर्भवती महिला को इस केंद्र में भेजा था।
उन्होंने बताया कि गर्भस्थ शिशु के लिंग निर्धारण की जांच की पुष्टि हो जाने पर पुलिस, राजस्व और स्वास्थ्य अधिकारियों के एक दल ने वहां छापा मारा।
उन्होंने बताया कि एक पुरूष और एक महिला को पकड़ लिया गया है जबकि तीसरा व्यक्ति वहां से भाग गया।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: अहमदनगर के सिविल अस्पताल के ICU में भीषण आग, 10 कोरोना मरीजों की जलकर मौत
अधिकारी ने बताया कि गर्भस्थ शिशु के लिंग का पता लगाने में इस्तेमाल आने वाली सोनोग्राफी मशीन और गर्भपात के लिए गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली दवाइयां मौके से जब्त की गयीं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में गेवराई थाने में मामला दर्ज किया गया है।