भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की हालत गंभीर
सलोन थाना क्षेत्र के सूची के पास एक बीएमडब्ल्यू गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मारकर घायल कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: सलोन कोतवाली क्षेत्र के सुची चौराहा के पास आज भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा था, जिसके चलते उसने बाइक सवार को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार कई मीटर दूर जा गिरा और उसे गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद कार का संतुलन बिगड़ गया और वह पेड़ से जा टकराई, जिससे कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
यह भी पढ़ें |
भयानक हादसा! तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक को रौंदा; जानें पूरा मामला
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने घायल बाइक सवार को प्राथमिक उपचार दिया और एंबुलेंस को बुलाया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। बताया गया कि हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस उसकी पहचान का प्रयास कर रही है।
सलोन कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि गति सीमा का उल्लंघन और लापरवाही से वाहन चलाना इस दुर्घटना का मुख्य कारण प्रतीत होता है। पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिलहाल घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसके परिजनों ने कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली में चोरों का आतंक! दो घरों से लाखों का माल किया साफ