Crime in UP: फतेहपुर में कुएं से पानी भरने को लेकर दो पक्षों में भीषण मारपीट, जमकर चले लाठी डंडे, आधा दर्जन लहूलुहान

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में कुएं से पानी भरने को लेकर दो पक्षों में भीषण मारपीट का मामला सामने आया है। जमकर लाठी-डंडे चलने से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया है। पूरी रिपोर्ट



फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के एक गांव में कुएं से पानी भरने को लेकर दो पक्षों में भीषण मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों में कई देर तक जमकर लाठी-डंडे चले पत्थरबाजी हुई। इस घटना में महिला समेत आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

जानकारी के मुताबिक फतेहपुर जिले के खखरेडू के खंतवा गांव में कुएं से पानी भरने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों के बीच कहासुनी के बाद लाठी-डंडों से जमकर मारपीट और पत्थरबाजी होने लगी। घटना में दोनों पक्षों की दो महिलाएं और चार पुरुष घायल हो गए है। कुछ लोगों को आंशिक चोटें भी आयी हैं। 

यह भी पढ़ें | UP: फतेहपुर में आपसी रंजिश को लेकर दो गुटों में भीषण मारपीट, पुलिस भी हैरान, देखिये वायरल वीडियो

घायल लोगों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

डीएसपी खागा ने बताया कि पानी भरने के विवाद को लेकर दो पक्षो में मारपीट हुई है। दोनो पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच के साथ ही उचित कार्रवाई की जा रही है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। 

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: रोडवेज बस और ट्रक में भीषण टक्कर.. 6 लोगों की मौत, 42 अन्य लोग घायल










संबंधित समाचार