मुंबई में कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, पांच घंटों के बाद इस तरह पाया गया काबू

डीएन ब्यूरो

मुंबई के पूर्वी हिस्से में मंडला के एक लकड़ी के कबाड़ के गोदाम में मंगलवार तड़के आग लग गई जिसे बुझाने के लिये दमकल की 12 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुंबई में कबाड़ गोदाम में लगी आ
मुंबई में कबाड़ गोदाम में लगी आ


मुंबई: मुंबई के पूर्वी हिस्से में मंडला के एक लकड़ी के कबाड़ के गोदाम में मंगलवार तड़के आग लग गई जिसे बुझाने के लिये दमकल की 12 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। 

उन्होंने कहा कि आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

अधिकारियों ने बताया कि मंडला इलाके में घाटकोपर-मानखरुद लिंक रोड पर एक मंदिर के पास स्थित कबाड़ निगम के गोदाम में मंगलवार तड़के करीब करीब तीन बजे आग लग गई।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि कम से कम 12 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर सुबह पौने नौ बजे तक काबू पा लिया गया। फिलहाल आग को बुझाने के बाद घटनास्थल को ठंडा करने का काम चल रहा है।

उन्होंने कहा, “किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।”

आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं चला है।

यह भी पढ़ें | मुंबई में कबाड़ गोदाम में आग लगी, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

भाषा

प्रशांत पवनेश

पवनेश










संबंधित समाचार