प्लास्टिक और होर्डिंग से भरे गोदाम में लगी भीषण आग, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बुधवार को तड़के एक गोदाम में आग लग गई। गोदाम में प्लास्टिक और होर्डिंग के लिए सामग्री रखी गई थी जो जल गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

ठाणे  में गोदाम में आग लगी
ठाणे में गोदाम में आग लगी


ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बुधवार को तड़के एक गोदाम में आग लग गई। गोदाम में प्लास्टिक और होर्डिंग के लिए सामग्री रखी गई थी जो जल गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि हादसा मुंब्रा के कौसा इलाके में हुआ जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें | Fire Accident: ठाणे में कबाड़ के दो गोदाम में लगी आग, जानें ताजा हाल

अधिकारी के मुताबिक, गोदाम में आग सुबह करीब पांच बजकर 10 मिनट पर लगी।

उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना के बाद दमकल की दो गाड़ियों और पानी के टैंकरों को मौके पर भेजा गया और करीब दो घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।

यह भी पढ़ें | Fire Accident: ठाणे में कबाड़ के दो गोदाम में लगी आग, जानें ताजा हाल

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।










संबंधित समाचार