Uttar Pradesh: कासगंज से फर्रुखाबाद आ रही पैसेंजर ट्रेन में लगी भीषण आग, जानिये पूरा अपडेट
फर्रुखाबाद में कासगंज से आ रही एक पैसेंजर ट्रेन में भीषण आग लग गई, जिसके बाद ट्रेन सवार यात्री अपनी जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदने लगे। पढ़िए पूरी खबर डाइनामइट न्यूज़ पर
फर्रुखाबाद: कासगंज से फर्रुखाबाद की तरफ आ रही एक पैसेंजर ट्रेन में अचानक भीषण आग गई। ट्रेन में आग लगने के बाद बोगियों में बैठे लोगों के बीच हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। आग से घबराए लोग अपनी जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदने लगे। यात्रियों ने जैसे-तैसे कूदकर जान बचाई।
ये आग ट्रेन में इंजन के बाद के तीसरे बोगी में लगी थी। जिसके बाद दोनों में आग का घुंआ भरने लगा, जिससे लोगों को ट्रेन में लगी आग के बारे में मालूम हुआ। बोगियों में घुंआ भरने के बाद सभी यात्री चिल्ला चिल्ला कर शोर मचाने लगे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सिसवा बाजार में इंजन फेल होने से पांच घंटे देरी से रवाना हुई पैसेंजर ट्रेन
लोगों का शोर सुनने के बाद ट्रेन के लोको पायलट ने समझदारी दिखाते हुए ट्रेन को फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन से 4 किलोमीटर पहले हथियारपुर गांव के ट्रेक पर रोक, और आग के फैलने से पहले ही गांव के लोग और यात्रियों की मदद से ट्रेन की बोगियों को अगल करवा दिया। फिर इसके बाद उन्होंने इस घटना जानकारी कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद फर्रुखाबाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। ट्रेन में आग क्यों लगी इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
फर्रुखाबाद के SP अशोक कुमार मीणा ने बताया कि इस हादसे में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है। वहीं इस ट्रेन में सवार एक यात्री सुशील कुमार ने बताया कि ट्रेन काफी देरी से चल रही थी। शमसाबाद से निकलने के बाद ट्रेन की बोगियों में धुंआ आने लगा, पहले तो कुछ समझ नहीं आया, लेकिन फिर जब सांस लेने में परेशानी हुई तो खिड़की खोल कर देखा। तभी इंजन के पीछे तीसरी बोगी से आग की लपटें निकलती हुई दिखाई। जिसके बाद लोगों शोर मचाना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें |
International Women's Day: महिलाओं को सौंपी गई पूरी ट्रेन, जानिए क्या है खास