लखनऊ के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग पर पाया गया काबू, ग्राहक की जिंदा जलकर मौत, दो कर्मचारी झुलसे
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज स्थित एक रेस्टोरेंट देर रात लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है। इस अग्निकांड में एक ग्राहक की जलकर मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज स्थित बेस्ट बिरयानी रेस्टोरेंट गुरुवार देर रात लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गय है। इस भीषण अग्मनकांड में एक ग्राहक की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि दो कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए, जिनका इलाज चल रहा है। कुकिंग गैस में लीकेज को आग का कारण बताया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: होटल में लगी भीषण आग.. आनन फानन में कराया गया खाली
रेस्टोरेंट में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक एक ग्राहक की आग के कारण मौत हो चुकी थी जबकि दो लोग बुरी तरह झुलस गये थे।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
रेस्टोरेंट में आग लगने के वक्त वहां कर्मचारी और एक ग्राहक भी मौजूद था। आग की चपेट में आने से ग्राहक सुधाकर गंभीर रूप से झुलस गया. उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस भीषण अग्निकांड में रेस्टोरेंट के कर्मचारी राजवी शेख व एक अन्य भी झुलस गए, जिनका इलाज चल रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि रेस्टोरेंट मालिक सुरक्षा मानकों की लगातार अनदेखी करता रहा। आग के कारणों को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।