गोरखपुर यूनिवर्सिटी में जमकर उपद्रव, हंगामा और बवाल: ABVP कार्यकर्ताओं ने कुलपति और पुलिस वालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

डीएन संवाददाता

शुक्रवार को गोरखपुर विश्वविद्यालय में जमकर मारपीट, तोड़फोड़, बवाल और हंगामा हुआ है। पुलिसवालों को भी एबीवीपी के छात्रों ने जमकर पीटा है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



गोरखपुर: विश्वविद्यालय में शुक्रवार को जमकर बवाल और हंगामा हुआ है। भगवा गमछा पहने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कुलपति, रजिस्ट्रार और पुलिस वालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। जबाव में पुलिस वालों ने भी लाठियां चटकायी हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यूनिवर्सिटी की ओर से बढ़ाई गई फीस को लेकर छात्र चौथे दिन यूनिवर्सिटी कैंपस में धरना दे रहे थे, इनमें से कुछ छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने निष्कासित कर दिया जिसकी वापसी की मांग भी छात्रों की ओर से शामिल थी। छात्रों का कहना था कि विश्वविद्यालय में इस नए सत्र में 400 प्रतिशत की फीस वृद्धि की गई है जो छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। छात्र-छात्रायें इतनी मंहगी फीस कैसे जमा करेंगे?
प्रदर्शन कर रहे छात्र सुबह दस बजे कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह के कार्यालय के बाहर बैठ गए। छात्रों ने ऐलान किया कि जब तक उनकी मांग मानी नहीं जाती है तब तक वह कुलपति कार्यालय के बाहर से नहीं हटेंगे। छात्रों ने कहा कि कोई भी अब न ही इस गेट के अंदर जाएगा और न बाहर। इसके बाद मामला बिगड़ता गया। 
वाइस चांसलर राजेश सिंह को पुलिस वाले अपनी सुरक्षा में निकालकर ले जा रहे थे तभी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद किसी तरह पुलिस वाले उनको बचाकर बाहर निकाले। 

यह भी पढ़ें | गोरखपुर में भाजपाइयों की गुंडई, डीएम कार्यालय पर नामांकन के दौरान सपा कार्यकर्ता को बुरी तरह पीटा

ABVP के कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रार सहित कई पुलिस वालों को जमकर पीटा। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठी चार्ज कर वहां से भगाया। कुछ छात्रों को गंभीर चोटें भी आईं हैं।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur University Follow Up: बुरी तरह पिटने के बाद टूटी गोरखपुर पुलिस की नींद, गोरखपुर यूनिवर्सिटी बवाल मामले में 22 के खिलाफ संगीन धाराओं में FIR, तनाव बरकरार, जानिये क्या लिखा है एफआईआर में

इससे पहले भगवा गमछा ओढ़े ABVP के कार्यकर्ताओं ने वाइस चांसलर के चैंबर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ कर दी और दरवाजों को उखाड़कर फेंक दिया। 
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बवाल में वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार, 3-4 ABVP कार्यकर्ता और कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल भेजा गया है। 
मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। पुलिस ने एक दर्जन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। फिलहाल विश्वविद्यालय में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। देखना होगा अब जब यूनिवर्सिटी खुलेगी तब छात्रों का क्या रुख होता है।










संबंधित समाचार