इस साल 26 जनवरी पर सुनाई देगी लड़ाकू हेलिकॉप्टर अपाचे और चिनुक हेलिकॉप्टरों की गूंज
गणतंत्र दिवस परेड में इस बार राजपथ पर पहली बार लड़ाकू हेलिकॉप्टर अपाचे और भारी भरकम सामान ले जाने में सक्षम चिनुक हेलिकॉप्टरों की गर्जन सुनाई देगी।
नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस परेड में इस बार राजपथ पर पहली बार लड़ाकू हेलिकॉप्टर अपाचे और भारी भरकम सामान ले जाने में सक्षम चिनुक हेलिकॉप्टरों की गर्जन सुनाई देगी। फ्रांस से खरीदे गये लड़ाकू विमान राफेल की झलक भी उसके मॉडल के तौर पर वायु सेना की झांकी में दिखायी देगी।
यह भी पढ़ें |
70वां गणतंत्र दिवस परेड पर शानदार झांकियों ने मोहा सबका मन, देखें खास झलक
यह भी पढ़ें: वेंकैया ने किया हिंदी को सरल और सुगम्य बनाने का आग्रह
यह भी पढ़ें |
पद्म पुरस्कार 2019: ट्रांसजेंडर समेत 112 लोग पद्म पुरस्कार से हुए सम्मानित
ये दोनों ही हेलिकॉप्टर अमेरिका से खरीदे गये हैं और बीते वर्ष ही इन्हें वायु सेना के बेड़े में शामिल किया गया था। (वार्ता)