उत्तराखंड के वित्त मंत्री ने पेश किया 2023-24 का बजट, जानिये बजट की बड़ी बातें
उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने यहां राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया। इसमें पूंजीगत व्यय बढ़ाने की घोषणा की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गैरसैंण: उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने यहां राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया। इसमें पूंजीगत व्यय बढ़ाने की घोषणा की गई है।
यह भी पढ़ें |
गैरसैंण में उत्तराखंड विधानसभा सत्र के हंगामेदार होने के आसार, कांग्रेस सीएम धामी को घेरने की तैयारी में
उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में चल रहे बजट सत्र के तीसरे दिन बजट पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें |
गैरसैंण में उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस का जमकर हंगामा, सदन में धक्का-मुक्की, कई सदस्य निलंबित
अग्रवाल ने बजट भाषण में कहा कि अगले वित्त वर्ष के बजट में मानव पूंजी और समावेशी विकास पर जोर दिया गया है। साथ ही पूंजीगत व्यय में बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा, स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर उपलब्धता, प्रौद्योगिकी आधारित विकास और अर्थव्यवस्था एवं पर्यावरण के बीच समन्वय पर ध्यान दिया गया है।