Sapna Chaudhary: फेमस हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी और उनके परिवार के खिलाफ FIR दर्ज, जानें पूरा मामला
फेमस हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। पलवल में सपना और उनके परिवार के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
पलवल: फेमस हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। पलवल में सपना और उनके परिवार के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेट सपना के खिलाफ अपनी भाभी से दहेज मांगने और उन्हें परेशान करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। वहीं पलवल पुलिस ने उसके भाई करण और मां नीलम के खिलाफ दहेज प्रताड़ना समेत कई धाराओं में केस दर्ज हुआ है।
सपना चौधरी की भाभी ने पलवल के महिला थाने में ननद सपना सहित सास नीलम, पति करण और घर के अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, शिकायत में उसने बताया कि उसके ससुराल वाले दहेज में क्रेटा कार की मांग कर रहे है और इसके लिए उसे परेशान कर रहे हैं।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी ना होने पर उसके ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और उसका यौन शोषण किया।
यह भी पढ़ें |
बड़ी खबर: सपना चौधरी की बढ़ी मुसीबत, मुरादाबाद में केस दर्ज, शिवसेना ने अश्लीलता फैलाने का लगाया आरोप
शिकायतकर्ता ने 2018 में दिल्ली के नजफगढ़ निवासी सपना के भाई करण से शादी की थी।
सपना की भाभी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि चुचक समारोह के तहत बेटी के पैदा होने के बाद उसके ससुराल वालों ने उससे कार की मांग शुरू कर दी।
हालांकि, उसके पिता ने उन्हें 3 लाख रुपये नकद, कुछ सोने और चांदी के आभूषण और कपड़े दिए थे।
यह भी पढ़ें |
Sapna Chaudhary: सपना चौधरी की बढ़ी मुश्किलें, जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, जानिये पूरा मामला
उसने यह भी आरोप लगाया कि उसके परिवार से उपहार मिलने के बाद, उसके ससुराल वाले नाखुश थे और कार की मांग करते हुए उसे परेशान करने लगे।
शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि, वह पलवल में अपने पिता के घर लौट आई थी और सपना चौधरी, करण और नीलम सहित अपने ससुराल वालों के खिलाफ महिला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
महिला थाना प्रभारी सुशीला ने कहा, ''जांच जारी है, पुलिस उपाधीक्षक सतेंद्र पूरे मामले की जांच कर रहे हैं, आरोप तय होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।''