आग ने फिर मचाई भीषण तबाही, सैकडों एकड़ गेंहू की फसल स्वाहा, नहीं पहुंची फायर बिग्रेड की टीम
महराजगंज जनपद के बृजमनगंज ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बेलौही में अज्ञात कारणों से खेतों में आग लग गई। सैकड़ों एकड़ फसल जलने के बाद भी मौके पर फायर बिग्रेड की टीम नहीं पहुंची। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज ब्लाक क्षेत्र के बेलौही में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसमें सैकड़ों एकड़ फसल जलकर राख हो गयी है।
इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। आसपास के अनेक गांवों के लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पराली की चिंगारी ने मचाया कोहराम, आग की लपटों से दो घर जलकर खाक
लोग काफी परेशान हैं। फायर ब्रिगेड को फ़ोन मिलाया जा रहा है, लेकिन फोन नही लग रहा है।
आग की विभीषिका से लोगों में अफरातफरी मच गयी है।
यह भी पढ़ें |
शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, दर्जनों बकरियां जलकर हुई खाक, जानें पूरा मामला
किसानों का भारी नुक़सान हो गया है।
किसानों में नाराज़गी
स्थानीय किसानों में इस नुकसान से नाराज़ होकर डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि यदि हर थाने पर फायर ब्रिगेड की एक एक गाडियां उपलब्ध हो जाय तो समय रहते आग पर काबू पाया जा सकता है। और संभावित नुकसान से बचा जा सकता है।