कोलकाता में लेबल छापने वाली इकाई में आग लगी, पिता-पुत्र की मौत
कोलकाता में चप्पलों के लेबल की छपाई करने वाली एक इकाई में बृहस्पतिवार को सुबह भीषण आग लगने से पिता-पुत्र की जलकर मौत हो गई, तथा परिवार का एक अन्य सदस्य बुरी तरह झुलस गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोलकाता: कोलकाता में चप्पलों के लेबल की छपाई करने वाली एक इकाई में बृहस्पतिवार को सुबह भीषण आग लगने से पिता-पुत्र की जलकर मौत हो गई, तथा परिवार का एक अन्य सदस्य बुरी तरह झुलस गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तोपसिया फर्स्ट लेन में स्थित इकाई में सुबह करीब सात बजकर 20 मिनट पर आग लगी। उन्होंने कहा कि चार दमकल गाड़ियों को आग पर काबू पाने में दो घंटे से ज्यादा का समय लगा।
यह भी पढ़ें |
प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की
अधिकारी के मुताबिक, घटना में झुलसे व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘आग लगने के कारणों का पता हमारी फॉरेंसिक टीम लगा रही है। पिता और दोनों बेटे चप्पलों के लेबल की छपाई करने वाली इकाई में काम कर रहे थे। परिसर में ज्वलनशील पदार्थ रखा था।’’
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत