Gujarat: कोविड-19 अस्पताल के ICU में लगी भीषण आग, 5 मरीजों की झुलस कर मौत
गुजरात के राजकोट जिले के एक कोविड अस्पताल में भीषण आग लग गई। इस हादसे में झुलसने से पांच मरीजों की मौत हो गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।
राजकोट: गुजरात के राजकोट जिले के एक कोविड अस्पताल में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में झुलसने से पांच मरीजों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह आग कोविड-19 अस्पताल के आईसीयू में यह आग लगी थी।
CM Shri @vijayrupanibjp has expressed grief over the incident of fire at Shivanand COVID Hospital in Rajkot. CM has ordered a probe into the incident and announced an ex-gratia of Rs.4 lakh each to the family of deceased.
यह भी पढ़ें | सामने आई गुजरात के हीरासर हवाई अड्डे से जुड़ी ये बड़ी खबर
— CMO Gujarat (@CMOGuj) November 27, 2020
इस हॉस्पिटल में 33 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा था। वहीं कोरोना अस्पताल होने की वजह से आईसीयू वार्ड में 11 मरीज भर्ती थे। आग की घटना के बाद अन्य बचे मरीजों को दूसरे कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। यह आग इतनी भीषण लगी थी कि खिड़कियों के शीशे को तोड़कर मरीजों को बचाया गया।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि मशीनरी में शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आगजनी की घटना हुई है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस घटना पर दुख जताया है और इसकी जांच के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें |
आखिर क्यों बलि के लिए पति-पत्नी ने काटा अपना सिर, जानिये सुसाइड नोट में क्या लिखा?