मुंबई की बहुमंजिला इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

डीएन ब्यूरो

मुंबई के अग्रीपाड़ा पुलिस थाने के पास 21 मंजिला एक आवासीय इमारत में सोमवार सुबह आग लग गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुंबई की बहुमंजिला इमारत में लगी आग
मुंबई की बहुमंजिला इमारत में लगी आग


मुंबई: मुंबई के अग्रीपाड़ा पुलिस थाने के पास 21 मंजिला एक आवासीय इमारत में सोमवार सुबह आग लग गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि विभिन्न मंजिलों पर अधिकतर लोगों को सीढ़ियों के जरिए सुरक्षित बाहर निकाला गया।

उन्होंने बताया कि मुंबई सेंट्रल इलाके में अग्रीपाड़ा पुलिस थाने के पास जहांगीर बोमन बेहराम मार्ग पर स्थित इमारत में सुबह आठ बजकर सात मिनट पर आग लग गई।

यह भी पढ़ें | Mumbai Fire: मुंबई में गोरेगांव की आवासीय इमारत में लगीआग, छह लोगों की मौत, 40 घायल, कई गाड़ियां खाक

अधिकारी ने बताया कि यह ‘स्तर-एक’ की आग थी। उन्होंने बताया कि यह आग पांचवीं से सातवीं मंजिल तक ‘इलेक्ट्रिक डक्ट’ में बिजली तारों, उपकरणों आदि तक ही सीमित रही।

आग लगने की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन, पुलिस और नगर निगम अधिकारी मौके पर पहुंचे। पानी के टैंकर और एम्बुलेंस को भी मौके पर भेजा गया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली हैं।’’

यह भी पढ़ें | मुंबई के बहुमंजिला इमारत के एक फ्लैट में लगी आग, पांच महिलाएं अस्पताल में भर्ती

आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।










संबंधित समाचार